HNN/ मंडी
जिला मंडी के करसोग के पूर्व विधायक रहे मस्तराम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका शव सुंदरनगर के होटल के कमरे से फंदे पर झूला हुआ पाया गया है। वही होटल कर्मचारियों ने जब विधायक के शव को फंदे पर लटका हुआ देखा तो इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
विधायक द्वारा खौफनाक कदम उठाए जाने के पीछे क्या वजह रही होगी इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। जानकारी अनुसार करसोग हलके के पूर्व विधायक मस्तराम एक निजी होटल में ठहरे हुए थे। सुबह 10:00 बजे के करीब चाय पीने के बाद वह कमरे के अंदर चले गए और यहां उन्होंने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वही 12:00 बजे के करीब जब होटल प्रबंधन ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाजा किसी अनहोनी के अंदेशे को देखते हुए दूसरी चाबी से जब दरवाजा खोला गया तो सब के पैरों तले से जमीन खिसक गई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया साथ ही मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। विधायक द्वारा सुसाइड नोट में लिखा गया कि” अपनी मौत का खुद जिम्मेवार हूं, मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। बैग में जो 60,000 हैं वह पत्नी को दे दिए जाएं।”
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group