HNN/ नाहन
करवाचौथ को लेकर जिला मुख्यालय नाहन के बाजार सज गए हैं। बाजार में महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। महिलाये सोलह शृंगार की सामग्री के अलावा सरघी और पूजा की सामग्री भी खरीद रही है। इन दिनों सबसे अधिक भीड़ कपड़े, ज्वेलर, मिठाई पूजा सामग्री की दुकानों पर दिखाई दे रही है। दिल्ली गेट, बड़ा चौक, छोटा चौक, गुन्नू घाट सहित बस स्टैंड तक हर जगह महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
वही करवा चौथ के त्यौहार को लेकर दुकानदारों ने भी पहले से ही सभी तैयारियां कर रखी है। कोरोना काल के तकरीबन 2 साल के बाद इस बार कारोबारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं शहर के कारोबारियों ने दीपावली पर्व को लेकर भी अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें, करवा चौथे का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपावास करती हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा जिसके चलते महिलाये अभी से ही बाजार में खरीददारी के लिए जुट गई है। इस करवाचौथ पर बाजार में महिलाओं की चहल-पहल के बीच चूडिय़ों की खनक खूब सुनाई दे रही है। महिलाओं की करवा चौथ तक रोज बाजार में खरीदारी के लिए आना दिनचर्या बन गई है। आलम यह है कि दुकानों में शाम तक खूब भीड़ जमा जमा हो रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group