करवा चौथ के लिए बाजार मे खरीदारी का दौर जारी

गत वर्ष से ज्यादा ग्राहक दिखने से संगड़ाह में संतुष्ट नजर आए व्यापारी

HNN / संगड़ाह

मुख्य बाजार संगड़ाह में करवा चौथ के लिए खरीदारी का दौर जारी है। बाजार में भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। करवा चौथ संबधी सामग्री, चूड़ी, कपड़े, बुटीक ब्युटीशियन व कॉस्मेटिक से संबंधित विभिन्न वस्तुएं रखने वाले दुकानदारों के अनुसार इस बार गत वर्ष से ज्यादा खरीदारी हो रही है। कोरोना काल मे लगी बंदिशे हटने से भी चहल-पहल बढ़ गई है।

कुछ दुकानदारों के अनुसार हालांकि अभी बहुत ज्यादा खरीदार नही है, मगर करवा चौथ तक तीन चार दिनों में खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है। इस बार दीपावली पर भी अच्छा कारोबार होने की आस व्यापारियों को है। दुकानदारों ने बताया कि, इस बार वह गत वर्ष से ज्यादा दीपावली व करवा चौथ से संबंधित सामान रखे हुए हैं।‌ पिछले 3 वर्षो की तरह इस बार भी दुकानों में चाइनीज माल नही दिख रहा है।

 


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: