HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के होटलों में इस बार करवा चौथ के लिए पर्यटकों को विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। बता दें कि यह ऑफर पर्यटन विकास निगम के होटलों में 12 और 13 अक्तूबर के लिए दिए जाएंगे। 13 अक्तूबर को देश भर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा जिसके चलते नवविवाहित जोड़े बड़ी संख्या में घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश भी पहुंचेंगे।
ऐसे में अगर वह पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरते हैं तो उन्हें विशेष ऑफर दिए जाएंगे। निगम ने 12 और 13 अक्तूबर को अपने किसी भी होटल में ठहरने वाले कपल को 10 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं व्रत वाले दिन सुबह 3 से 4 बजे के बीच में सरगी भी दी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस सरगी में फिरनी, केला दूध, गुलाब जामुन, मट्ठी विशेष रूप से सर्व की जाएगी। वहीं शाम को पूजा की थाली का भी विशेष प्रबंध किया गया है। वहीं महिलाओं को सजने के लिए सुहागी की अलग से व्यवस्था की गई है, लेकिन पर्यटकों को इसके लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। 13 अक्तूबर को निगम पर्यटकों को स्पेशल व्रत थाली परोसेगा और इसकी भी पर्यटकों को पेमेंट करनी पड़ेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group