HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के विकासखंड इंदौरा के अंतर्गत आते गांव मलाल में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान 31 वर्षीय रमन कुमार पुत्र किशोरी लाल के रूप में हुई है। दरअसल, युवक सुबह घर से दिहाड़ी मजदूरी के लिए निकला था।
इस दौरान वह पहले खेतों में गेहूं की फसल को पानी लगाने गया ही था कि अचानक उसे करंट का जोरदार झटका लग गया। करंट लगने से युवक जमीन पर बेहोश हो गया। जब वहां से जा रहे अन्य लोगों ने युवक को बेहोशी की हालत में रास्ते में पड़ा हुआ देखा तो वह उसे उठाने लगे, लेकिन युवक की तब तक मौत हो चुकी थी।
बता दे कि मृतक युवक घर का बड़ा बेटा था। वह अपने पिता के साथ दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उधर, एसएचओ इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल भेज दिया है, मामले की जांच जारी है।