HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सीनियर सैकेंडरी स्तर पर 25 से कम विद्यार्थी, हाई स्कूल स्तर पर 20 से कम विद्यार्थी और मिडल स्तर पर 10 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों की सूची मांगी गई है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सूची आने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट मंत्रिमंडल की बैठक में रखी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व प्रदेश ने 500 स्कूलों को पहले ही मर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में जहां भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम होगा, उसका हिमाचल अनुसरण करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा के लिए सभी राज्यों की अच्छी नीतियों को अपनाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द केरल का भी दौरा किया जाएगा और केरल की अच्छी नीतियों को भी अपनाने की कोशिश की जाएगी। दोनों राज्यों के शिक्षा में गुणात्मक कार्यों के आदान-प्रदान पर सहमति बनी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में एनटीटी की भर्तियों के लिए एनसीटीई के नियमों का पालन किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group