कमरे से बरामद हुआ महिला का शव, बाहर से लटका था ताला….

HNN/ बद्दी

बद्दी के संडोली गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक महिला की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के शिखपुर जलपाईगुडी निवासी पीनू बर्मन ऊर्फ पिकी पत्नी भूपेंद्र बर्मन के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया है।

जानकारी के अनुसार पीनू बर्मन बद्दी के संडोली गांव में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन से महिला के कमरे से दुर्गंध आ रही थी। तो वहीं दूसरी तरफ बाहर से कमरे में ताला लटका हुआ था लिहाजा इस बाबत जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर अंदर देखा तो महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ था। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Copy Short URL


WA

Tags: