HNN / कांगड़ा
जिला कांगड़ा के औद्योगिक क्षेत्र नगरोटा बगवां में एक किराए के घर में रह रहे व्यक्ति के कमरे में अचानक आग लग गई। आग लगने से कमरे में रखा कीमती सामान जलकर राख हो चुका है। इस अग्निकांड से पीड़ित व्यक्ति को लाखों का नुक्सान हुआ है।
जानकारी के अनुसार किराएदार अपनी बेटी के साथ छत पर था। इस दौरान उनके सामने वाले घर में रह रहे व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनके कमरे से धुआं उठ रहा है। इसके बाद जब दोनों बाप-बेटी नीचे कमरे में आए तो देखा कि अंदर आग लगी हुई थी। इसके बाद व्यक्ति ने आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
इस अग्निकांड में लैपटॉप, कंप्यूटर, स्टडी टेबल समेत घर का काफी सामान जलकर राख हो चुका है। घर में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।