Annual prize distribution ceremony organized in Kamrau

कमरऊ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

शिक्षा व खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

HNN / शिलाई

गिरीपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमरऊ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में तहसीलदार सुनील चौहान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। जबकि कमरऊ पंचायत के प्रधान मोहन ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन तोमर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इसके बाद स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में पेश किए। स्कूल की छात्राओं ने रंगिला मारो ढ़ोल ना, शरारा गाना, ढोल-बाजे-नगाड़े संग ढोल बाजे आदि पर नृत्य किया। इसके अलावा स्कूल के बच्चों ने रोहडू जाणा मेरी आमिए, पांवटा दा मुगलों रवा आए, शिमला बाजारों जाणा, जियो भाई सोई रामो आदि पहाड़ी गाने पेश कर बच्चों को खूब नचाया। इसके बाद बच्चों ने भांगड़ा, गढ़वाली नृत्य, साथ ही साथ कोरोना काल में किस प्रकार ऑनलाइन पढ़ाई हुई और किस प्रकार उस परिस्थिति का सामना किया वो भी पेश किया।

इसके इलावा बच्चों ने योगा पर भी एक कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शिक्षा व खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर किशन चन्द शर्मा, देवीदत्त शर्मा, सुरेन्द्र तोमर, मुकेश अग्रवाल, सुरेन्द्र चौहान, पूर्ण तोमर, मामराज शर्मा, मामचन्द शर्मा, कपिल ठाकुर, विद्या देवी, पूनम तोमर, दीपिका शर्मा, रंजना, रीना ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags: