HNN/मंडी
हिमाचल प्रदेश कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडल हासिल करने वाली भावना ठाकुर को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने जोगिंद्रनगर प्रवास के दौरान सम्मानित किया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव नेत्र सिंह और जिला प्रधान टेकचंद शर्मा ने भावना को बधाई देते हुए इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री और जिलाधीश प्रशासन का आभार जताया है।
नेत्र सिंह ने कहा कि भावना ने हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कबड्डी में गोल्ड मेडल हासिल कर टीम कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी भावना लगातार छह बार इंडिया कैंप लगा चुकी है। प्रदेश सरकार से इस तरह का प्रोत्साहन मिलने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिले में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जो देश-प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं। इस मौके पर धर्मपाल, महेंद्र पाल, प्रेम ठाकुर, मनोज, संजय शर्मा सहित कबड्डी संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group