HNN/ चम्बा
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में लगातार आ रही गिरावट के चलते नदी-नाले, झील-झरने जम गए हैं जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पेयजल लाइनें भी जाम हो गई है जिससे लोगों के घरों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। आलम है कि लोगों को पीने योग्य पानी भी कड़ी मशक्कत करने के बाद जुटाना पड़ रहा है।
कहीं लोग बर्फ पिघलाकर पीने योग्य पानी एकत्रित कर रहे हैं तो कुछ लोगों को पानी जमा करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानियां ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है जहां लोगों को मवेशियों के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। जल स्तोत्र जम जाने के कारण मवेशियों को पिलाने के लिए पानी नहीं मिल रहा ऐसे में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।