कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी भक्तों की आस्था, बुजुर्ग भी पहुंचे दरबार में

HNN / ऊना

जिला ऊना के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई।

बता दें कि रविवार को चिंतपूर्णी में 8000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवाया और सुख समृद्धि की कामना की। चिंतपूर्णी में इस रविवार को काफी टाइम बाद श्रद्धालुओं की आमद देखने को मिली। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुबह पांच बजे ही मंदिर के कपाट खोल दिए। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा राज्यों से श्रद्धालु मां के दरबार में नतमस्तक हुए।


Posted

in

,

by

Tags: