लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कटासन में कल होगी “सनातन विकास संकल्प समिति” की तीसरी अहम बैठक

Ankita | 4 जुलाई 2024 at 10:41 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्थानीय भूमिहीन परिवारों के हितों समेत अन्य कई बिंदुओं पर होगी विस्तृत चर्चा

HNN/ नाहन

“सनातन विकास संकल्प समिति” की महत्वपूर्ण बैठक 5 जुलाई को कटासन मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कोलर के आसपास के इलाकों में बाहरी क्षेत्र के लोगों को आवंटित की गई जमीन को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

समिति के अध्यक्ष राजकुमार (बनेठी) और सदस्य एवं सतीवाला ग्राम पंचायत प्रधान कमल शर्मा ने बताया कि बाहरी क्षेत्र से आए भूमिहीनों को प्रशासन द्वारा पांच बीघा प्रति परिवार जमीन आवंटित की गई है, जबकि इसी क्षेत्र के आसपास की लगभग 20 से 25 पंचायतों में ही भूमिहीनों की एक बड़ी संख्या है, तो किस आधार पर इस क्षेत्र की जमीन को बाहर के लोगों को दे दिया गया।

जबकि इस जमीन पर स्थानीय भूमिहीनों का पहला हक बनता है। साधारणतया भूमिहीनों को 2-3 बिस्वा जमीन ही आबंटित होती है। घुमंतू पशुपालकों को भी हर साल अस्थाई जमीन पट्टे पर ही दी जाती रही है, लेकिन अब ये स्थाई दे दी गई है।

जिस क्षेत्र में इनको बसाया गया है, वह क्षेत्र शमशान क्षेत्र है और साथ में कई धार्मिक मान्यताओं के स्थल भी इस क्षेत्र में हैं तो इस तरह से इनको बसाकर यहां के सांस्कृतिक संतुलन को भी खतरा पहुंचने की भी संभावना प्रबल है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर शुक्रवार शाम 5:00 बजे बैठक होगी. इससे पहले समिति की दो महत्वपूर्ण बैठकें धारटीधार की ग्राम पंचायत धगेडा में हो चुकी हैं, जिसमें 15 पंचायत प्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया और‌ हर हाल में इस समस्या के समाधान का संकल्प लिया।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी बैठक में साथ लगती पंचायतें कोलर, सतीवाला आदि पंचायत से भूमिहीन परिवार उपस्थित रहेंगे और कोलर के आसपास और धारटीधार क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि अपने साथ भूमिहीन की सूची लेकर आएंगे। ताकि क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा हो सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]