HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा में विकास खंड लंबागांव की गंदड़ पंचायत में एक अग्निकांड पेश आया है। यहां कंडैला गांव की गुज्जर बस्ती में दो पशुशालाएं आग की भेंट चढ़ गई। पशुशालाओं के जलने से पीड़ित कुलदीप कुमार पुत्र जोंगू राम और कुलदीप कुमार की माता कमला देवी पत्नी जोंगू राम को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते कल दोपहर बाद कुलदीप कुमार और कमला देवी की पशुशालाओं में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पशुशालाएं जलकर राख हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि जिस समय पशुशालाओं में आग लगी, उस समय पशुशाला के अंदर कोई भी मवेशी नहीं था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लोगों ने अग्निकांड की खबर लगते ही पंचायत प्रधान और अग्निशमन विभाग जयसिंहपुर को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं पंचायत प्रधान बिंता कटोच ने पीड़ितों को शीघ्र ही प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group