औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नहीं थम रहे डेंगू के मामले, 23 और नए रोगी

HNN/ सोलन

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरुक कर रहा है। बता दें कि शनिवार को 23 और नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। इनमें बद्दी में 12 और नालागढ़ में 11 नए मामले सामने आए।

उधर एसएमओ डाक्टर अनिल ने बताया कि अस्पताल में रोज बुखार के मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते ज्यादातर इनमें डेंगू के रोगी पाए जा रहे हैं।

क्यों फैलता है डेंगू का मच्छर

डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है। बरसात के मौसम में लोग घरों की छतों पर कई तरह का सामान छोड़ देते हैं, जिनमें बारिश का पानी जमा होता रहता है। इसी में पैदा होने वाला मच्छर बीमारी का कारण बनता है। स्वास्थ्य विभाग हर साल लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी छेड़ता है, लेकिन लोग लापरवाही के कारण बीमारी की चपेट में आते हैं।


Posted

in

,

by

Tags: