HNN/ बिलासपुर
जिला पुलिस ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वाले वाहनों पर भी शिकंजा कसा गया है। बता दें कि पुलिस ने नसवाल के समीप नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान पुलिस ने 16 वाहनों के ओवरस्पीड के तहत चालान काटे और 24 हजार रुपये जुर्माना वसूला। इतना ही नहीं पुलिस ने छत, कसोहल और अन्य क्षेत्रों में गश्त के दौरान अवैध खनन पर भी कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा चार ट्रैक्टरों के चालान काटे गए और जुर्माने के रूप में 20,000 रुपये की राशि वसूल की गई है।