HNN/ शिमला
कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट देश में दस्तक दे चुका है। ऐसे में इस वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना की दो लहरों की भयावहता का सामना कर चुके लोगों के मन में सवाल है कि क्या ओमिक्रोन से तीसरी लहर भी आ सकती है। वहीँ, कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना के बीच हिमाचल प्रदेश में भी विदेशों से 550 लोग पहुंचे है।
ऐसे में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड़ पर है। तो वहीँ, राज्य सरकार ने भी जहां विदेशों से लौटे लोंगों को आइसोलेट किया है तो वहीँ, उनके आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने को लेकर निर्देश जारी किये गए है। हिमाचल आने पर आठ दिन में टेस्ट करने को कहा गया है।
उधर, आगामी कैबिनेट की बैठक में ओमिक्रॉम वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य सचिव और शिक्षा सचिव अलग-अलग प्रस्तुति देंगे। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि यह वैरिएंट डेल्टा से सात गुणा तेजी से फैलता है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के सैंपल लेने के लिए कहा गया है।