HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के लिए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर एक राहत भरी खबर है। बता दें कि कोरोना वायरस का नया और संभावित रूप ओमिक्रॉन वेरिएंट जहां विदेशों में तबाही मचा रहा है। तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में विदेशों से लौटे 400 से भी अधिक लोगों में इस वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है जो कि एक राहत भरी खबर है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेशों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक क्वारंटीन रखने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही विभाग को कोरोना के ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद विदेशों से हिमाचल प्रदेश लौटे कुल 500 लोगों के सैंपल जाँच के लिए दिल्ली भेजे गए थे जिनमें से 430 लोगों में ओमिक्रॉन वेरियंट नहीं मिला है।
राष्ट्रीय बीमारी नियंत्रक केंद्र दिल्ली से यह रिपोर्ट मिली है। इसके अलावा बाकी बचे सैंपलों की रपोर्ट अभी आना बाकी है।