लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में कोलर के एएसआई रंजीत ने अपने नाम किया ब्रॉन्ज मेडल

Ankita | 12 सितंबर 2023 at 11:34 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश के मऊ इंदौर में 32वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। इस राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पुलिस के एएसआई रणजीत सिंह ने ओपन कैटागिरी में भाग लिया। जिसमें उन्होंने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब के कोच सुरेश कुमार ने बताया कि रणजीत सिंह इससे पहले भी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं। नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलर निवासी एएसआई रणजीत सिंह इन दिनों शिमला जिला के रोहडू पुलिस थाना में तैनात हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि वह 2005 से हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑल इंडिया चैंपियनशिप में लगातार हिस्सा ले रहे हैं। वर्ष 2022 में शिमला जिला के फागु में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। जबकि वर्ष 2023 में हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग रेंज नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल में गोल्ड मेडल जीता हैं।

मध्य प्रदेश के मऊ इंदौर में आयोजित इस 32वी ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल में नीलिंग प्रॉन स्टैंडिंग पोजिशन प्राप्त की है। हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग एसोसिएशन और शूंटिंग क्लब ने एएसआई रंजीत को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने पर बधाई दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें