लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी फुटबॉल ट्रॉफी पर देहरादून ने किया कब्जा

Shailesh Saini |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
23 नवंबर, 2024 at 8:56 pm

सपाली विला फुटबॉल अकैडमी की टीम रही दूसरे नंबर पर उद्योग मंत्री ने नवाजे विजेता

HNN News नाहन

पिता के सपने को साकार करते हुए विधायक अजय सोलंकी के सौजन्य से आयोजित किए गए चार दिवसीय ऑल इंडिया मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हुआ।

ऐतिहासिक चौगान में खेले गए फर्स्ट ऑल इंडिया मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब देहरादून के नाम रहा। शनिवार को दून वैली देहरादून और सपाली विला फुटबाल अकादमी जालंधर के बीच हुआ फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक कारी रहा।

 इस मैच में दून वैली देहरादून की टीम ने फुटबॉल अकादमी जालंधर को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

इस मौके पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने 4 दिन चले इस टूर्नामेंट का समापन किया। बतौर मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री ने फुटबॉल टूर्नामेंट नाहन के आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

 उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के नाहन से लगभग 60 से भी अधिक प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसमें नाहन से संबंध रखने वाले भूपेंद्र रावत का नाम विशेष है, जिन्होंने फुटबॉल में भारत का नेतृत्व कर प्रदेश ही नहीं देश का नाम भी रोशन किया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि किसी समय नाहन के इस ऐतिहासिक चौगान में फुटबॉल की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी, तब फुटबॉल प्रेमियों में इस खेल को लेकर बहुत उत्साह देखने का मिलता था, लेकिन समय के साथ फुटबॉल का स्थान क्रिकेट ने ले लिया।

 उन्होंने कहा कि फुटबाल एक बहुत ही तेज और जोश के साथ खेले जाने वाला खेल है, जो खिलाड़ी को चुस्त और फूर्तिला बनाता है।

 इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने स्व. मदनपाल सोलंकी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमशः 51,000 और 31,000 रुपए सहित चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने फुटबॉल क्लब नाहन को एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि विधायक अजय सोलंकी के पिता स्वर्गीय मदनपाल सोलंकी फुटबॉल प्रेमी तो थे ही साथ ही उनका सपना था कि राष्ट्रीय स्तर पर नाहन के चौगान मैदान में फुटबॉल का टूर्नामेंट आयोजित हो।

उन्होंने कहा कि उनके बेटे अजय सोलंकी के द्वारा पिता के सम्मान में जो फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है उसके लिए वह सम्मान और बधाई के पात्र हैं।

टूर्नामेंट के समापन मौके पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी, फुटबाल एसोसिएशन नाहन के अध्यक्ष शिवराज शर्मा, महासचिव नरेंद्र थापा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर, सीताराम शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व अधिवक्ता वीरेंद्र पाल शर्मा ,नरेंद्र तोमर, मदन सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841