HNN/ सोलन
जिला सोलन के कुनिहार में एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है जहां ऑल्टो कार और पिकअप में जबरदस्त टक्कर हो गई। बीती रात को पेश आए इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मृत्यु हो गई है। वहीं पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध लापरवाही व तेज रफ्तार से वाहन चलाने के चलते मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्की उपमंडल के नए बस अड्डे कुनिहार के समीप ऑल्टो कार और पिकअप में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में अर्की के गांव बागी निवासी दीपक और गांव सानन के निवासी योगेश बुरी तरह से घायल हुए।
जिसके बाद दोनों को वाहन से बाहर निकालकर आनन-फानन में उपचार के लिए अर्की अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। उधर, पुलिस थाना कुनिहार की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी रमेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है तथा आगामी कार्यवाही जारी है।