ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को स्वदेश वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को यूक्रेन से 160 भारतीयों को एक स्पेशल फ्लाइट के जरिए हंगरी के बुडापेस्ट से वतन वापिस लाया गया। युद्धग्रस्त देश में फंसे नागरिकों को निकालने वाली एयर एशिया की फ्लाइट छात्रों को लेकर आज लगभग 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची।
गौरतलब है कि रूस के आक्रमण के बाद से अब तक 16,000 से ज्यादा भारतीयों की स्वदेश वापसी हो चुकी है। वही, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों से सोमवार को आठ उड़ानों में 1500 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा।
दरअसल रूसी सैन्य कार्रवाई के कारण यूक्रेन का उड़ान क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि रविवार को 2135 भारतीय नागरिकों को लाया गया। वहीं, सोमवार को आठ विशेष उड़ानों (पांच बुडापेस्ट, दो सुकेआवा और एक बुखारेस्ट) के जरिये 1500 से ज्यादा भारतीयों को लाया जाएगा।