ऑपरेटर ट्रेनिंग की 32 सीटों के लिए इतने नवंबर तक करें आवेदन

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 17, 2021

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने जानकारी दी है कि आईटीआई ऊना में सत्र 2021-22 के लिए एक वर्षीय मोटर ड्राईविंग एवं हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर ट्रेनिंग की 32 सीटों के लिए 24 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। जबकि इन सीटों के लिए काॅन्सलिंग 26 नवंबर को होगी।

उन्होंने बताया कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आयु 20 वर्ष तथा अभ्यार्थी के पास लाईट मोटर वाहन का लाईसैंस होना अनिवार्य होगा। बीएस ढिल्लों ने बताया कि आवेदन प्रपत्र का मूल्य सामान्य श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए 300 रूपये, आरक्षित वर्ग के लिए 200 रूपये तथा उक्त प्रशिक्षण की फीस 10,570 रूपये रहेगी।

The short URL is: