ऑटो के नीचे आने से चालक की दर्दनाक मौत, सड़क पर बेसहारा पशुओं के आने से….

HNN/ ऊना

हादसा अम्ब-ऊना रोड पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मृत्यु हो गई है। मृतक की शिनाख्त सुभाष चंद (45) पुत्र सुखदेव निवासी अप्पर अंदौरा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

कुठेड़ा खैरला में पेट्रोल पंप के समीप पेश आया है। चालक अपनी ऑटो लेकर जा रहा था और वाहन में एक सवारी भी सवार थी। इसी दौरान जैसे ही वह पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा दो सड़क पर अचानक बेसहारा पशु आ गए। पशुओं को बचाने के चक्कर में उसने नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलटकर एक कार से टकरा गई।

हादसा इतना भयानक था कि ऑटो चालक अपने ही वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया तथा उसकी मौत हो गई। तो वहीं इस हादसे में शेर सिंह (55) पुत्र संतराम निवासी बीजापुर भी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में जारी है। डीएसपी अम्ब इल्मा अफरोज ने खबर की पुष्टि की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: