लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसडीएम राजगढ़ ने किया शहर का निरीक्षण, अधिकारियों को स्वच्छ्ता बनाए रखने के दिए निर्देश

PARUL | 19 अगस्त 2023 at 4:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/राजगढ़

राज कुमार ठाकुर एसडीएम राजगढ़ द्वारा राजगढ़ बाज़ार का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राज कुमार ने नगर पंचायत राजगढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी सार्वजनिक शौचालय खुले होने चाहिए साथ ही वहां पर साफ़-सफाई का विशेष रूप ध्यान रखा जाना चाहिए।

बाज़ार निरीक्षण के बाद एसडीएम ने नेहरू मैदान राजगढ़ और उसके साथ बने पार्क का भी निरीक्षण किया। नेहरू मैदान में लगी लाइटों के न जलने के कारण उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द हिओ इन लाइटों को ठीक कराया जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एसडीएम राज कुमार ने कहा कि पार्क में भी साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए और बारिश के कारण जमा हुए पानी को निकाने के लिए नालियां बनाई जाए ताकि खिलाड़ियों को खेलते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

एसडीएम राज कुमार ठाकुर ने जनता से निवेदन किया कि अपने क्षेत्र की साफ़-सफाई पर हदयान दें और कूड़ा केवल कूड़ादान में ही डालें। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत की गाड़ी प्रतिदिन सुबह घर-बाज़ार से निकलती है तो कूड़ा कचरा उसी गाड़ी में डालें ताकि शहर को साफ-सूथरा रखा जा सके।

एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर शहर के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण करते रहें ताकि क्षेत्र में स्वच्छ्ता बनी रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें