एसएचजी की महिलाओं ने संगड़ाह मे लगाई लोकल उत्पादों की प्रदर्शनी

दीपावली के लिए अंधेरी की महिलाओं ने तैयार किए विषय उत्पाद 

HNN / संगड़ाह

ग्राम पंचायत अंधेरी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बस अड्डा बाजार संगड़ाह में लोकल उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।‌ ग्राम संगठन अंधेरी की उक्त महिलाओं द्वारा ऑर्गेनिक खेती से तैयार की गई दालें, राजमा व विभिन्न सब्जियों के अलावा, मूड़ा, अखरोट तथा घी आधी घरेलू उत्पाद भी प्रदर्शनी में रखे गए।‌

नाबार्ड द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पंचायत समिति परिसर संगड़ाह में हिम ईरा के नाम से सांझी दुकान भी चला रही है और समय-समय पर मुख्य बाजार में प्रदर्शनों में भी अपना सामान बेचती है। महिलाओं के साथ मौजूद एलएसईओ अनीता जस्टा व बीडीओ कार्यालय कर्मी रेखा शर्मा ने बताया कि, क्षेत्र मे नाबार्ड द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा अलग-अलग प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं।‌

उन्होंने कहा कि, अंधेरी पंचायत में 11 एसएचजी का ग्राम संगठन गठित किया गया है, जो इस तरह की प्रदर्शनी या लगा रहा है। 


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: