HNN/ पांवटा
जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने 210 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल सहित एक युवक को धर दबोचा है। आरोपी की पहचान सोहेल राजा निवासी भगवानपुर पोस्ट आफिस पुरूवाला तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इस दौरान बातापुल के समीप सोहेल राजा की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 210 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किये। उधर, खबर की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने कहा कि एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जिसका नाम सोहेल राजा है नशीले कैप्सूल बेचता है।
जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और युवक को प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ लिया। युवक के पास कैप्सूल ले जाने का ना तो कोई लाइसेंस था और ना ही कोई अन्य दस्तावेज लिहाजा उसके खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज किया गया है।