SIU-team-seized-255-grams.jpg

एसआईयू टीम ने पकड़ी 255 ग्राम अफ़ीम, दो गिरफ्तार

HNN/ बद्दी

बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने 255 ग्राम अफ़ीम सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शंकर सागर पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव झाजपुर घेचुलिया डाकघर मिर्जापुर सौरा तहसील सहसवान जिला बदायूं यूपी व राज कुमार निवासी कदरपुर डाकघर बिशावगंज तहसील आंवला जिला बरेली यूपी के रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार, एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवकों के पास नशे की खेप है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान जब दोनों की तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से 255 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई। ज़िला बद्दी पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है।