HNN/ चम्बा
चम्बा-साहो मार्ग पर पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप सहित व्यक्ति को धर दबोचा है। जिला पुलिस की एसआईयू टीम को साहो बाजार के पास कीड़ी जीरो प्वाइंट पर नाकाबंदी के दौरान यह सफलता हाथ लगी है। इस दौरान चैन लाल (45) पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव कंडोलू डाकघर जडेरा चम्बा सामने से पैदल ही आ रहा था जो पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया।
इस दौरान आरोपी ने हड़बड़ाहट में अपने पास मौजूद एक बैग झाड़ियों की तरफ फेंक दिया और मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस की टीम को जब व्यक्ति पर संदेह हुआ तो उसे दबोच लिया गया और फेंके गए बैग की तलाशी ली गई। इस दौरान बैग के अंदर से चरस बरामद हुई जो कि तोलने पर 1 किलो 502 ग्राम पाई गई।
उधर, एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया है।