HNN / बिलासपुर
जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से नशे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। टीम के हाथ यह सफलता गश्त के दौरान लगी। आरोपी की पहचान भूपेंद्र सिंह पुत्र निधि सिंह जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम गश्त पर तैनात थी।
इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को अकेले हनुमान मंदिर के समीप पैदल जाते हुए देखा। व्यक्ति की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन टीम ने कुछ ही दूरी पर आरोपी को दबोच लिया और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली।
इस दौरान व्यक्ति के कब्जे से 9.48 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे की खेप सहित आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यहां किसे नशे की खेप बेचने आया था और इस मामले में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल है।