लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसआईयू टीम ने दुकान में दी दबिश, बरामद हुई नशे की खेप

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 11, 2021

HNN/ चम्बा

चम्बा पुलिस की एसआईयू टीम ने एक दुकान में दबिश देकर नशे की खेप बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने उपतहसील धरवाला बाजार में स्थित एक दुकान में दबिश दी।

जब दुकान की तलाशी ली गई तो 767 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाजा टीम ने दुकानदार रूप चंद उर्फ रूपा (39) पुत्र सोरमा राम निवासी गांव पनेठ, डाकघर चूड़ी, उपतहसील धरवाला व जिला चम्बा के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अरुल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक दुकानदार नशे का कारोबार करता है। लिहाजा जब दुकान में छापेमारी की गई तो चरस की खेप बरामद हुई। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Join Whatsapp Group +91 6230473841