एसआईयू टीम ने ट्रक से पकड़ा 13.704 किलो ग्राम चूरा पोस्त

HNN/ बद्दी

बरोटीवाला थाना के तहत झाड़माजरी के इंडस्ट्रियल एरिया में एसआईयू टीम ने 13.704 किलो ग्राम चूरा पोस्त बरामद करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नशे की यह खेप एक ट्रक से पकड़ी है। जानकारी अनुसार जिला पुलिस बद्दी की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

इस दौरान एसआईयू टीम ने झाड़माजरी के इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश दी तो वहां खड़े ट्रक नंबर एचपी 12 एच 2525 की जाँच की। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से 13.704 किलो ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। लिहाज़ा पुलिस ने गज्जन सिंह पुत्र हरी सिंह गांव ब्राह्मण माजरा तहसील आनंदपुर साहब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।


Copy Short URL


WA

Tags: