एसआईयू टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, दो किलो चरस सहित दबोचा तस्कर

HNN/ कुल्लू

जिला की मणिकर्ण घाटी में पुलिस की एसआईयू टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। एसआईयू टीम ने चरस की एक बड़ी खेप सहित तस्कर को धर दबोचा है। बता दें कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

इस दौरान टीम ने कटागला के समीप नाका लगाया और विकास पुत्र दिल बहादुर निवासी नेपाल की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से दो किलो सात ग्राम चरस बरामद हुई।

मामले की पुष्टि करते हुए कार्यकारी पुलिस अधीक्षक कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मणिकर्ण घाटी में बड़े पैमाने पर चरस तस्करी हो रही है। जिसपर टीम ने नाकाबंदी कर कटागला के जंगल में छलाल की तरफ से आ रहे व्यक्ति को दबोचा और उससे चरस बरामद की।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: