HNN/ चम्बा
चम्बा-सलूणी मार्ग पर कोटी में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 904 ग्राम चरस सहित ऑल्टो कार में सवार दो युवकों को धर दबोचा है। युवकों की पहचान अब्दुल कयूम (27) पुत्र गुलाम रसूल निवासी गांव नालथरू चुराह व अब्दुल शकूर (23) पुत्र शेर मुहम्मद निवासी गांव पटोलू चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाना सदर चम्बा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्बा पुलिस की एसआईयू टीम नाकाबंदी के दौरान चम्बा-सलूणी मार्ग पर कोटी के पास मौजूद थी। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी बीच कार (एचपी 44-4636) को जांच के दौरान रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें सवार दो युवकों से 904 ग्राम चरस बरामद हुई।
उधर, एएसपी.विनोद धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कार सवार दो युवकों से 1 किलो के लगभग चरस बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों ही युवकों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी चरस कहां से लेकर आए थे और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।