लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एशियाई विकास बैंक के तहत किये जाने वाले कार्यों की औपचारिकताएं जल्द करें पूर्ण: डीसी

SAPNA THAKUR | 2 अप्रैल 2022 at 12:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ काँगड़ा

उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एशियाई विकास बैंक के तहत किये जाने वाले कार्यों को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में पालमपुर नगर निगम के सौन्दर्यकरण, नगरोटा बगवां में बनाए जाने वाले कन्वेंशन सेंटर और धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में बनाए जाने वाले बुद्धा कन्वेंशन सेंटर से सम्बन्धित कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये ताकि कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा सके।

उपायुक्त ने पालमपुर नगर निगम में बनाए जाने वाले रंग भवन, पर्यटन स्वागत केन्द्र, मिनी सचिवालय की पार्किंग का विस्तारीकरण, मैंझा में बनने वाले मंनोरंजन पार्क तथा अन्य विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली। उपायुक्त ने योजना से जुड़े सभी अधिकारियों को एमओयू तथा एनओसी से सम्बन्धित सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उपनिदेशक पर्यटन विभाग विनय धिमान ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित कार्यों बारे एमओयू और एनओसी के कार्य पूर्ण किये जा रहे हैं। सभी औपचारिकताएं पूर्ण होते ही इन कार्यों को शुरू किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]