HNN/ नाहन
जिला के नाहन स्थित एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मोनाल इको क्लब से जुड़े विद्यार्थियों और अध्यापकों ने आज नदी उत्सव (रिवर्स फेस्टिवल) मनाया और लोगों को नदियों के महत्व और संरक्षण की सीख भी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने बताया कि मोनाल इको क्लब के तत्वाधान में आज विद्यालय ने नदी उत्सव मनाया।
इको क्लब के प्रभारी श्रीकांत और सह प्रभारी मो.कयुम के नेतृत्व में मोनाल क्लब के विद्यार्थियों ने नदी के किनारे बैठकर चित्रकला प्रतियोगिता में भी अपने मनोभावों के रंग भी भरे और प्रकृति चित्रण करके अपना प्रकृति प्रेम भी व्यक्त किया।
इसके साथ साथ विद्यार्थियों ने मारकंडा मन्दिर के आसपास पॉलीथिन और कूड़ा करकट भी इकट्ठा किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों का नेतृत्व कर रहे विद्यार्थियों अनिका ,अक्षिता ,सोनाक्षी, अनुज, कशिस और तमन्ना ने भी प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।