लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

एमटीबी हिमालया साइकिल रेस के 12वें संस्करण को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी , 18 मई तक चलेगी प्रतियोगिता

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही है गम्भीर प्रयास — सुक्खू

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रिज मैदान से हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 12वीं एमटीबी हिमालया साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 100 से अधिक साइकिल सवार हिस्सा ले रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रतियोगिता के रूट और अवधि:
यह रेस ‘प्रोलॉग-हेरीटेज राइड’ (रिज-आईआईएएस-रिज), कुफरी-चायल (एक्ससीएम) और शिमला-समरहिल-पोटर्ज हिल (एक्ससीओ) मार्ग से होकर 18 मई, 2025 को संपन्न होगी।

साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास:
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि साइकलिंग जैसे आयोजनों से राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और रोमांचक पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार साहसिक खेलों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। शिमला में 37 करोड़ रुपये की लागत से एक आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण किया जा रहा है।

ग्रीन एनर्जी और हरित हाइड्रोजन पर जोर:
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को 2026 तक पूरी तरह ग्रीन एनर्जी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नालागढ़ में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से एक मेगावाट क्षमता वाला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है।

विशेष आकर्षण:
आयोजन के दौरान विश्व चैम्पियन लक्ष्य जांगीड़ और आर्मी बैंड ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

आयोजन के दौरान उपस्थित लोग:
कार्यक्रम में विधायक हरीश जनारथा, सुदर्शन बबलू, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, हि.प्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेंद्र कंवर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]