HNN/ शिमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बागली इकाई द्वारा संस्कृत महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इनरव्हील क्लब शिमला की अध्यक्षा डॉ अलका एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला के जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा उपस्थित हुए। यह रक्तदान शिविर कमला नेहरू अस्पताल शिमला से डॉक्टर कंचना सिंह की अगुवाई में आई टीम की देखरेख में हुआ।
इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के समस्त छात्र शक्ति ने भाग लिया जिसमें कुल 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। विशिष्ट अतिथि जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा ने कहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित देशहित के साथ-साथ समाज में भी करते हैं। इसी दृष्टि से समय-समय पर विभिन्न इकाइयों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
इस उपलक्ष्य पर 6 दिसंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किए प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।