छह लाख से अधिक के इनामों की बौछार, 107 ने आजमाया भाग्य
HNN News श्री रेणुका जी संगड़ाह
ए बी वी पी द्वारा राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में वर्ष 2024 के लिए 6,82,000 के कुल पुरस्कार एबीवीपी के द्वारा वितरित किए जाएंगे ।
परिषद की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष वीनू चौहान ने बताया कि, प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान के लिए 31,000 ,द्वितीय 21,000,तृतीय स्थान 15,000 नगद पुरस्कार। जबकि उससे नीचे आने वाले पांच स्थानो पर आने वाले प्रतिभागियों को 50-50 हजार का नकद पुरस्कार दिए जायेंगे।
इसके अलावा जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए 11,000 , दूसरे स्थान पर रहने वाले को 7,000 तथा तीसरे स्थान पर आने वालों को5,000 व उससे नीचे टाप- 5 को 1,000 रुपए के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे। बता दे कि राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में आयोजित हुई इस सामान्य ज्ञान तियोगिता में कुल 107 विद्यार्थियों ने भाग लिया है।