HNN/ शिमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई द्वारा होली के पावन पर्व के अवसर पर एक दिवसीय पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने इस पिकनिक एवं होली के पावन पर्व की शोभा बढ़ाने के लिए पूरे उत्साह से भाग लिया।
कोरोना काल के चलते लगभग दो वर्ष बाद विद्यार्थियों के लिए इस होली के पावन पर्व के अवसर की शोभा को बढ़ाने के लिए विद्यार्थी परिषद की संजौली इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय पिकनिक का आयोजन किया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने धूम-धाम से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान कोरोना के नियमों को ध्यान में रखकर उनका पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस एक दिवसीय पिकनिक का आयोजन मोहन हैरिटेज पार्क (अश्वनी खड्ड) में किया गया, जिसमें डीजे पार्टी, लंच और ऑर्गेनिक कलर्स जैसी सुविधाएं विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध करवाई गयी, जिसकी प्रायोजकता “डीए स्पोर्ट्स क्लब शिमला “और “पल्थन कैफे सौंजौली” द्वारा करवाई गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group