HNN/शिमला
राजधानी शिमला में भूख हड़ताल पर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा तेजधार हथियार से हमला किया गया जिससे कई घायल हुए हैं। दोनों ही इकाइयों के खिलाफ बालूगंज में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई।
बता दें कि यह सभी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थी परिषद अपनी 8 सूत्रीय मांगो को मनवाने के लिए बीते दिन से पूरे प्रदेश भर में एक दिन की भूख हड़ताल कर रही है। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा भी बीते कल धरना प्रदर्शन किया गया था। जिस दौरान एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी की हड़ताल को भंग करने के लिए आम छात्रों और इकाई के कार्यकर्ताओं पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एबीवीपी के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई मंत्री इंद्र सेन नेगी ने बताया कि एबीवीपी के जन आधार को देख कर विश्वविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ता भोखला गए थे। जिसके कारण उन्होंने इनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया। उन्होंने कहा कि एसएफआई के कार्यकर्ता हर दिन छात्रावासो में अवैध प्रवेश, आम छात्रों के साथ मारपीट, आम छात्रों को डराना धमकाने जैसे काम करके कॉलेज का माहौल बिगाड़ रही है।
वहीं इसके बाद दोनों इकाइयों ने एक दूसरे को जिम्मेवार ठहराया। जिसके बाद पुलिस थाना बालूगंज में दोनों इकाइयों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group