लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एबीवीपी इकाई ने छात्र संघ चुनाव बहाली व अन्य मांगों को लेकर की भूख हड़ताल

PARUL | 15 सितंबर 2023 at 3:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर.के.एम.वि इकाई ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं व प्रदेश स्तरीय मांगो को लेकर महाविद्यालय परिसर में भूख हड़ताल की। जिसमें विद्यार्थी परिषद के लगभग 20 कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसमें प्रमुख रूप से दीक्षित, स्नेहा, साक्षी व ज्योति उपस्थित थे। यह भूख हड़ताल 24 घंटे तक चली।

इस सांकेतिक भूख हड़ताल को महाविद्यालय परिसर की पी. एन श्रीमती सरला देवी के द्वारा तुड़वाया गया। जिस दौरान मुख्य रूप से जिला विभाग संगठन मंत्री अश्वनी ठाकुर व जिला संगठन मंत्री अनिल उपस्थित थे। इकाई अध्यक्ष श्रुति वर्मा ने कहा कि यह भूख हड़ताल छात्र संघ चुनाव बहाली हेतु, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के दायरे को घटाने हेतु, प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में शिक्षक एवं गैर शिक्षक भर्ती शीघ्र करवाई जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदेश के सभी महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम समय से घोषित न होने हेतु, प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में हॉस्टल की सुविधा देने हेतु, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश लागू करने को लेकर की गई। इकाई अध्यक्षा श्रुति वर्मा ने कहा है कि उपरोक्त मांगों का यदि प्रशासन जल्द से जल्द समाधान नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें