Women-of-NTT-Union-met-Chie.jpg

एनटीटी संघ की महिलाओं ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

HNN/ शिमला

प्रदेश प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ (एनटीटी) की अध्यक्षा कल्पना शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस दौरान संघ की महिलाओं ने एनटीटी अध्यपापिकाओं की भर्ती को शीघ्र करने की मांग की है।

राज्याध्यक्ष कल्पना शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अधिकांश महिलाओं द्वारा एनटीटी का एक वर्ष का कोर्स किया गया है, जिन्हें एनटीटी की भर्ती में मान्यता देने का आग्रह किया है। तदोपरांत एनटीटी संघ की महिलाओं ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भी मुलाकात की और उन्हें भी अपनी मांगों के बारे में ज्ञापन सौंपा।

उन्होने शिक्षा मंत्री से प्री प्राईमरी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को पढ़ाने के लिए शीघ्र एनटीटी अध्यापिकाओं की नियुक्ति करने की मांग की गई है। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में सिरमौर जिला एनटीटी अध्यक्षा रीमा शर्मा, राजगढ़ से रमा चौहान और दीपिका वर्मा सहित संघ की अन्य सदस्य मौजूद रही। रमा चौहान ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में प्रत्येक जिला से एनटीटी संघ की दस-दस महिलाओं ने भाग लिया है।


Posted

in

,

by

Tags: