एनएच पर टैक्सी चालक का खून से लथपथ मिला शव, सिर में लगी थी गोली

HNN / सोलन

जिला सोलन में कालका-शिमला एनएच पर टैक्सी चालक की हत्या का मामला सामने आया है। वहां से जा रहे अन्य वाहनों ने जब टैक्सी से बाहर खून देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर एनएच किनारे खड़ी टैक्सी को खोला तो अंदर टैक्सी चालक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

टैक्सी चालक के सिर पर गोली लगी हुई थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। उधर डीएसपी हेडक्वार्टर संतोष शर्मा ने बताया कि हरियाणा नंबर की गाड़ी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है, जिसके सिर पर गोली लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एनएच पर लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

by

Tags: