Awareness camp organized to prevent ill effects of AIDS epidemic

एड्स महामारी के दुष्प्रभावों से बचाव को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित

HNN / चंबा

गैर सरकारी संस्था ओसियन के तत्वावधान में क्लासिकल हिम ईरा अकादमी सुल्तानपुर में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गैर सरकारी संस्था ओसियन की ओर से प्रमोद शर्मा, अंकत शर्मा और ममता ने एड्स जैसी भयंकर महामारी के दुष्प्रभावों से बचाव को लेकर अपने व्याख्यानों के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस दौरान ओसियन गैर सरकारी संस्था के वक्ताओं और क्लासिकल हिम ईरा अकादमी सुल्तानपुर के शिक्षार्थियों के साथ विचार-विमर्श भी साझा किए गए । इससे पहले हिम ईरा अकादमी निदेशक टीसी सावन और प्रबंध निदेशक दिनेश ठाकुर ने संस्था के वक्ताओं का स्वागत करते हुए एड्स जैसी भयंकर महामारी पर अपने विचार भी साझा किए।


Posted

in

,

by

Tags: