एटीएम तोड़ने का कर रहा था प्रयास, पहुंचा सीधा हवालात….

HNN / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में एक युवक द्वारा एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन युवक का यह प्रयास उसे बहुत ही भारी पड़ गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बद्रीपुर जामनिवाला रोड पर स्थित एटीएम को एक युवक द्वारा तोड़ने की कोशिश की गई।

स्थानीय लोगों को जब तोड़फोड़ की आवाज आई तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो युवक एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उधर थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि युवक द्वारा एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक नशे की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: