लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एटीएम कार्ड बदलकर लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

PARUL | 12 सितंबर 2023 at 11:05 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कांगड़ा

जिला कांगड़ा में पुलिस ने एटीएम कार्ड को बदलकर एक लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान कृष्ण पुत्र शिशु राम वीपीओ मसूदपुर हांसी जिला हिसार, हरियाणा, राजेश पुत्र श्रीपाल वीपीओ बलंबा जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पालमपुर के साथ लगते मरांडा क्षेत्र में बीते जून माह में कुछ अज्ञात बदमाशों ने महिला के एटीएम कार्ड को बदलकर एक लाख की धोखाधड़ी की थी। जिसके बाद इस बाबत महिला ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें कि इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है और उनसे ठगी हुई रकम भी बरामद कर ली गई है। आरोपी उत्तर भारत में सक्रिय एक अंतरराज्यीय गिरोह है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की आगामी जांच की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें