HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा में पुलिस ने एटीएम कार्ड को बदलकर एक लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान कृष्ण पुत्र शिशु राम वीपीओ मसूदपुर हांसी जिला हिसार, हरियाणा, राजेश पुत्र श्रीपाल वीपीओ बलंबा जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पालमपुर के साथ लगते मरांडा क्षेत्र में बीते जून माह में कुछ अज्ञात बदमाशों ने महिला के एटीएम कार्ड को बदलकर एक लाख की धोखाधड़ी की थी। जिसके बाद इस बाबत महिला ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है और उनसे ठगी हुई रकम भी बरामद कर ली गई है। आरोपी उत्तर भारत में सक्रिय एक अंतरराज्यीय गिरोह है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की आगामी जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group