HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने रिसर्च असिस्टेंट व फील्ड इन्वेस्टिगेटर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 19 जुलाई को इसके लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ सपना कुमारी की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि एप्लीकेशन फॉर्म वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें रिसर्च असिस्टेंट का एक पद भरा जाना है जिसमें 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री और पीएचडी होना अनिवार्य है। इसके लिए 37 हजार वेतन जारी किया जाएगा और नियुक्ति 7 महीने के लिए होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ ही फील्ड इन्वेस्टिगेटर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता सोशल साइंस में 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी की डिग्री होना भी अनिवार्य है। इसमें तीन माह के लिए यह नियुक्ति होगी जिसमें 20 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। वहीं (एचपीयू) ने एमबीए रूरल डिपार्टमेंट की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group