HPU-Shimla-PG-first-semeste.jpg

एचपीयू में मैरिट बेस्ड कोर्स के लिए अब इस दिन तक करे आवेदन……

HNN/ शिमला

एचपीयू के तहत विभिन्न मैरिट बेस्ड कोर्स में जो छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अब तिथि को एक्सटेंड किया गया है। अब छात्र इसके लिए 30 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एचपीयू के डीन ऑफ स्टडी बीके शिवराम की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है। इससे पहले 19 जून परीक्षा की तिथि रखी गई थी, लेकिन इस तिथि तक एचपीयू के पास आवदेन कम आए हैं।

अन्य पीजी के कोर्सेज की तरह इन कोर्सेज के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। बता दें इससे पहले 10 जून उसके बाद 19 जून तक फॉर्म भरने की तिथि तय की गई थी। छात्र एमए एजुकेशन आर्कियोलॉजी एनशिएंट हिस्ट्री, पापुलेशन स्टडीज, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, तबला, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस, बेचलर लाइब्रेरी साइंस, एमएससी डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फॉरेंसिक साइंस कोर्स के लिए 30 जून तक आवेदन किया जा सकेगा।

वहीं, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा इन योग, पीजी डिप्लोमा महिला विकास अध्ययन, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, पापुलेशन स्टडीज, ट्राइबल स्टडीज, एडल्ट एजुकेशन, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा इन फ्रैंच जैसे कोर्सिज में एडमिशन ले सकते हैं।


Posted

in

,

by

Tags: