HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनस स्टडीज (यूसीबीएस) शिमला में बीबीए और बीसीए कोर्स में नॉन सब्सिडाइज्ड वर्ग में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।
इसके तहत बीबीए कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 3 जुलाई को होगी, जबकि बीसीए कोर्स की काउंसलिंग 4 जुलाई को होगी। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। काउंसलिंग यूसीबीएस के एवालॉज शिमला स्थित परिसर में होगी। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यूसीबीएस के निदेशक प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने बीते 10 से 12 जून को बीबीए की सब्सिडाइज्ड वर्ग की काउंसलिंग प्रक्रिया और बीते 14 जून को बीसीए की सब्सिडाइज्ड वर्ग की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था, उन्हें नॉन सब्सिडाइज्ड वर्ग की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने की जरूरत नहीं होगी और उनकी उम्मीदवारी पर उनके द्वारा पूर्व में हुई काउंसलिंग के दौरान जमा करवाए गए दस्तावेजों के आधार पर विचार किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group